चिरमिरी– राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी के दो विद्यार्थी- अर्शिता सिंह कक्षा 5 एवं अंकित शर्मा कक्षा 6 द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । यह आयोजन पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, कुम्हारी छत्तीसगढ़ द्वारा संपन्न कराया गया ,जिसमें पूरे राज्य से ‘ग्रुप ए’ के अंतर्गत 50 सर्वश्रेष्ठ बच्चों का चयन किया गया, जिसमें से स्वामी आत्मानंद के दो विद्यार्थियों का चयन हुआ lदोनों विद्यार्थियों ने “ऊर्जा का संरक्षण, पर्यावरण का अनुरक्षण “विषय पर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया ।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम पुरस्कार से सम्मानित किया गया l प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्था के प्राचार्य डॉ.डी.के उपाध्याय एवम संकुल समंवयक शम्भू सिंह द्वारा संस्था में सम्मानित करते हुए बधाई दिया गया। प्रतिभागी बच्चों का मार्गदर्शक शिक्षिका के रूप में कुमारी निधि पांडे ने अहम भूमिका निभाई । प्रतिभागियों के सम्मानित किये जाने के अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।