रायपुर : दीपावली की इस पावन पर्व पर मिथलेश साहू ने गोपाल नगर में 30 परिवारों को दीप प्रज्वलित सामग्री का वितरण कर मोहल्ले के सभी वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही इस शुभ दिवस पर माता लक्ष्मी से सभी मोहल्ले वासियों के सुख समृद्धि की कामना की !
दीप बाटना एक प्राचीन परंपरा है, जो भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखती है। यह परंपरा न केवल त्योहारों और उत्सवों में बल्कि जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दीप बाटने का अर्थ है दीपक को जलाकर उसकी रौशनी को बांटना, यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है, जब लोग दीपक को जलाकर अपने घरों को रौशन करते थे।
कमलेश कौशिक, दीपक साहू, दुर्जन सोनवानी
दीप बाटने का महत्व विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों में भिन्न हो सकता है, लेकिन इसका मूल उद्देश्य शुभता, सकारात्मकता और एकता को बढ़ावा देना है। दीप की रौशनी से अज्ञानता और अंधकार दूर होता है, और घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है।